स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय द्वारा छात्रा प्रतिभा खोज सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 27 जनवरी रविवार को प्रात: 11 बजे किया जायेगा। संस्थान सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने बताया कि जिले की छात्रा प्रतिभाओं की खोज के लिए इस परीक्षा का आयोजन विभिन्न शहरों के निर्धारित केन्द्रों पर किया जायेगा। झुंझुनूं में न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय, अलसीसर राम लाल शिक्षण संस्थान व बिसाऊ में श्री गोविन्द शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय, अलसीसर में रामलाल शिक्षण संस्थान केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन होगा। कॉलेज प्राचार्या डॉ. सुमन जानू ने बताया कि परीक्षा में 11 वीं व 12 वीं कला वर्ग व विज्ञान वर्ग में अध्ययनरत छात्राऐं भाग ले सकती है। उन्होने बताया कि परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त छात्रा को बी.ए., बी.एससी. प्रथम वर्ष में नि:शुल्क अध्ययन कराया जायेगा व प्रथम पुरस्कार छात्रा को 7100 रू, मैडल व प्रमाण पत्र, द्वितीय स्थान प्राप्त छात्रा को 5100 रू, मैडल व प्रमाण, तृतीय स्थान प्राप्त छात्रा को 3100 रू मैडल व प्रमाण पत्र उपहार स्वरूप दिया जायेगा।