जिला कलक्टर रवि जैन ने कहा कि कलक्टर की क्लास उन विद्यार्थियों के लिए वरदान है, जो आर्थिक रूप से सशक्त नहीं हैं अथवा बड़े शहरों में प्रतियोगी परीक्षाओं की हीकोचिंग के लिए नहीं जा पाते। यह जिले के युवाओं के लिए बड़ी सौगात है। जिला कलक्टर मंगलवार को जे.बी.शाह गर्ल्स पीजी कॉलेज सभागार में अमृत सुधा सोसायटी की ओर से निःशुल्क रूप से संचालित कलक्टर की क्लास में विद्यार्थियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं के इस कड़ी प्रतिस्पर्धा के युग में विषय विशेषज्ञों द्वारा दी जाने वाली कोचिंग का बड़ा महत्व है। इसके द्वारा विद्यार्थियों को आवश्यक किताबों व विषय सामग्री की सटीक जानकारी मिल पाती है। उन्होंने प्रसन्नता जताई कि कलक्टर की क्लास सतत् रूप से जारी है। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस क्लास को और अधिक बेहतर रूप से संचालित किया जाएगा व इसके लिए और अधिक संसाधन जुटाए जाएंगे। क्लास के माध्यम से अधिकाधिक विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित हों, इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिले की महिलाएं स्वावलम्बी हैं, यह महिला सशक्तीकरण का बेहतरीन उदाहरण है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान क्रियान्वयन में जिले का पूरे देश में विशिष्ट स्थान है। जिला परिषद के सीईओ जेपी बुनकर ने कहा कि जिले की महिलाएं पढ़ाई के साथ-साथ खेती-बाड़ी व घरेलू कार्य भी पूरे मनोयोग से करती हैं। यहां की महिलाओं का हर नौकरी में प्रतिनिधित्व है, जो गर्व का विषय है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे लक्ष्य बनाकर पूरी ईमानदारी से प्रयास करें, तो सफलता अवश्य मिलेगी। शहीद जेपी जानू राउमावि के प्रधानाध्यापक मनीराम मण्डीवाल ने कलक्टर की क्लास का परिचय देते हुए बताया कि जिले द्वारा किए गए अनेक नवाचारों की पूरे देश में सराहना हुई है। कक्षा समन्वयक कमलकांत जोशी ने बताया कि इस क्लास के माध्यम से आरएएस, एसएससी, महिला सुपरवाईजर आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी करवाई जा रही है। अभी आरएएस प्री व मुख्य परीक्षा का नया बैच आरंभ हुआ है। कॉलेज प्राचार्या योगिता शर्मा ने स्वागत भाषण दिया तथा महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक विप्लव न्यौला ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन नितेश बाबल ने किया। इस दौरान अतिथियों ने कलक्टर की क्लास संचालन में सहयोग देने वालों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उपअधीक्षक पुलिस ममता सारस्वत, व्याख्याता कोमल सक्सेना, संतोष सैनी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।