झुंझुनूताजा खबर

मण्डावा में देशी के साथ विदेशियो ने लड़ाए पेच

मण्डावा [ सूर्यप्रकाश लाहोरा ] मेहमाननवाजी के साथ -साथ शेखावाटी की कला संस्कृति और त्यौहार को उत्साहपूर्वक मनाए जाने के लिए भी विश्व प्रसिद्ध है । आज सोमवार को पतंगो का उत्साह मण्डावा राइटस पर छाया रहा । मकर संक्रान्ति के अवसर पर विदेशी पर्यटको ने सोमवार को हेरिटेज पैलेस की ऐतिहासिक छत पर हर्ष और उल्लास से पतंग महोत्सव मनाया। इस अवसर पर पर्यटको को अतिरिक्त हेरिटेज क्लब के सदस्यो एवं परिजनो ने भी पतंग उड़ाई । पंतग उड़ाना शेखावाटी की प्राचीन परम्परा और संस्कृति का हिस्सा है । इस परम्परा को बनाये रखने और यहां आने वाले विदेशी पर्यटको को भारतीय संस्कृति से रूबरू कराने के लिए पतंग उड़ाने के साथ साथ पारंपरिक व्यजनों दाल के पकौडे, तिल के लडडूओ, गाजर का हल्वा, व देशी धी की घेवर की व्यवस्था भी की गई थी । इस मौके पर विदेशी दम्पति सदस्यो ने परिवार सहित पतंगे उड़ाते हुए वे काटा वो काटा चिल्लाये i यही नहीं उन्होने पेच लड़ाए और वो काटा का उत्साह भी दिखाया । कार्यक्रम प्रभारी पर्यटन व्यवसायी अरविन्द कुमार पारीक ने विदेशी मेहमानो का स्वागत कर आभार जताया । इस अवसर कोलकाता प्रवासी शंकरलाल सुरोलिया, मास्टर सुभाषचन्द्र बावलिया, संघनिष्ठ सज्जनलाल शर्मा, किशोर सिंह राठौङ, मास्टर मदनसिंह ढाका, अरविन्द भूकाणिया, रवि बारी ,अंकित शर्मा आदि मौजूद थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button