जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने कहा है कि लोक सभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है । एक जनवरी 2019 की अर्हता के अनुसार मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने का संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 26 दिसम्बर 2018 से शुरू किया गया है जो 25 जनवरी 2019 तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने का विशेष अभियान 20 जनवरी 2019 को आयोजित किया जायेगा जिसमें जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक बीएलओं उपस्थित रहेंगे तथा इस दौरान जो भी मतदाता अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाना चाहते हो वो फार्म नम्बर 6 भरकर मतदान केन्द्र पर संबंधित बीएलओ को जमा करवा सकता है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए मतदाता जागरूकता आमजन तक पहुंचे जिससे लोग अपना नाम जुड़वाने के लिए जागरूक हो। जिला निर्वाचन अधिकारी सोमवार को कलेक्टे्रट सभागार में जिले में मतदाता जागरूकता फोरम सदस्यों के मतदाता पंजीकरण एवं मतदान प्रक्रिया के संबंध में जागरूकता उत्पन्न करने के संंबंध में एनजीओ,सीएसओ, जिला स्तरीय अधिकारियों की आयोजित बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग समय-समय पर अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक करने, 18 साल पूर्ण होने पर नाम जोड़ना, हटाना एवं हस्तान्तरण आदि कार्य करते रहते है। बैठक में रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य विनोद नायक, बीएल मील नेहरू युवा संस्थान, सम्पति मिश्रा कांतिप्रसाद पंसारी ने मतदाता जागरूकता के लिए अपने सुझाव दिए। बैठक में जिला साक्षरता अधिकारी राकेश लाटा, आशीष दीवान, मीना शर्मा, राजाराम योगाचार्य, सुलतानाराम जाखड़, एन.जी.ओ. निजी शिक्षण संस्थान संरक्षक रतन सिंह पिलानियां, तहसीलदार जगदेव शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया।