परीक्षार्थी की परेशानी
झुंझुनू, पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी सीकर की परीक्षाएं वर्तमान में चल रही हैं। एक छात्रा परीक्षार्थी के सामने बड़ी असमंजस वाली स्थिति पैदा हो गई है। एमए फाइनल पॉलीटिकल साइंस की परीक्षार्थी जोकि लक्ष्मी सहशिक्षा महाविद्यालय इस्माइलपुर की नियमित छात्रा है जिसका परीक्षा केंद्र गिन्नी देवी सेकसरिया गर्ल्स पीजी कॉलेज चिड़ावा में आया है। 16 जुलाई 2022 को सुबह 7:00 बजे से 8:30 बजे तक परीक्षार्थी का पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन इन इंडिया की परीक्षा है, उसी दिन यानी 16 जुलाई को उसी समय 7:00 से 8:30 गांधियन पॉलीटिकल थॉट पेपर परमिशन लेटर में दर्शाया गया है। जिसके चलते परीक्षार्थियों असमंजस में है कि एक ही दिन एक ही समय में वह दोनों पेपर कैसे दे पाएगी। इस मानसिक परेशानी के चलते छात्रा ठीक से परीक्षा की तैयारी भी नहीं कर पा रही है।