इस्लामपुर कस्बे के निकटवर्ती रतन शहर स्थित बसंत विहार कॉलोनी के निवासी सुशील कुमार सैनी ने दहेज प्रथा जैसी कुरीति पर लोगो को जागरूक करने के लिए अपने पुत्र सौरभ की शादी मानसी पुत्री सुल्तान सैनी निवासी जय सुख का वास के साथ 8 फरवरी को शगुन के नारियल पर एक रुपया लेकर संपन्न करवाई । सुशील कुमार सैनी ने बताया कि पहले के समय में लोग बेटी के जन्म पर खुशी व्यक्त नहीं करते थे क्योंकि उन्हें चिंता सताती थी कि शादी करने के लिए बहुत दहेज देना पड़ेगा। इसलिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में दहेज प्रथा एक बाधक का काम करती है इसी दहेज प्रथा को रोकने का संदेश देने के लिए इन्होंने अपने पुत्र की शादी शगुन के नारियल पर एक रुपए लेकर करवाई।