ज्ञानकुटीर परिसर में अभिनदंन समारोह आयोजित
झुंझुनू , मोदी रोड़ स्थित ज्ञानकुटीर कोचिंग संस्थान में आज शुक्रवार को शिक्षा रत्न अवॉर्ड से सम्मानित होकर लौटे डॉ. मोदी का शानदार स्वागत किया गया। छात्राओं ने डॉ. मोदी को परम्परानुसार तिलक लगाया तथा ज्ञानकुटीर सी.ई.ओ. श्याम सुन्दर शर्मा, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा एवं सभी फैकल्टी मेम्बर्स ने गुलदस्ते भेंट कर डॉ. मोदी का स्वागत-अभिनंदन किया। अपने स्वागत भाषण के दौरान एकेडमिक डायरेक्टर दीपेन्द्र शर्मा ने बताया कि हरियाणा राज्य के फतेहाबाद जिले के नहरों के शहर टोहना में देश के कोने-कोने से आए शिक्षाविदों के बीच एक शानदार समारोह में जीवेम् समूह के चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी को शिक्षा में उनके नवाचारों तथा निजी स्कूलों के लिए दिन-रात समर्पण भाव से कार्य करने के कारण शिक्षा रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। हरियाणा के सबसे बड़े संगठन फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस गरिमापूर्ण समारोह में फेडरेशन के समस्त पदाधिकारियों द्वारा निसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा की उपस्थिति में केसरिया साफा पहनाकर यह सम्मान दिया गया। इस अवसर पर डॉ. मोदी ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण भारत के शिक्षाविदों के बीच यह सम्मान मिलना गौरव का विषय है। 37 वर्ष की इस यात्रा में अनेक उतार-चढ़ाव एवं चुनौतियों का डट कर सामना किया है। इस तरह के अवॉर्ड मिलने से मनोबल बढ़ता है, बेहतर काम करने की जिज्ञासाएँ पैदा होती हैं। अज्छे कार्य से सम्मानित होने से दूसरों को भी प्रेरणा मिलती है। भीड़ में पहचान बनाना ही श्रेष्ठ व्यक्ति की निशानी है। हमने वर्तमान शिक्षा नीति की कमियाँ, इनमें सुधार करना इत्यादि अनेक रिसर्च किए तथा इससे संबधित अनेक सुझाव और आपत्तियाँ सरकार को भेजी हैं। लोगों को भी जागरूक किया है जिससे नई शिक्षा नीति में और सुधार होगा। हमारे इसी रिसर्च से प्रभावित होकर हमें यह राष्ट्रीय स्तर का सम्मान मिला है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से भी कहा कि आप भी अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करें और सम्मान प्राप्त करें। इसके पश्चात उन्होंने यह अवॉर्ड जीवेम् गु्रप के सभी सदस्यों को समर्पित किया और कहा कि आप सबके सहयोग एवं प्रयासों से यह संभव हुआ है। यह मेरा नहीं आपका ही सम्मान है।