झुंझुनूताजा खबर

बेरोजगार भत्ता पाने के लिए योग्यता प्रमाण पत्र 21 फरवरी तक करें अपलॉड

जिला रोजगार अधिकारी दयानंद यादव ने बताया

झुंझुनूुं, स्नातक उतीर्ण बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले आशार्थियों को भत्ता प्राप्त करने और इन्टर्नशिप करने के लिए अपने अकादमिक और प्रोफेशनल योग्यता के प्रमाण पत्र 21 फरवरी तक अपनी एसएसओ आईडी के मार्फत ईईएमएस पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं। जिला रोजगार अधिकारी दयानंद यादव ने बताया कि 21 फरवरी अपलोड करने की अंतिम तिथि है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना के तहत बेरोजगार आशार्थियों को विभिन्न सरकारी कार्यालयों में प्रतिदिन 4 घंटे इंटर्नशिप करवाई जाएगी और पुरूष आशार्थी को 4 हजार रूपए प्रतिमाह, वहीं महिला अभ्यर्थी को 4,500 रूपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। यादव ने बताया कि जिन आशार्थियों के पास कोई तकनीकी योग्यता नहीं है, वे आरएसएलडीसी से प्रशिक्षण के लिए सहमति प्रदान करें, नहीं तो उनका बेरोजगारी भत्ता बन्द हो जाएगा। गौरतलब है कि आशार्थियों को मोबाइल पर भी संदेश भेजे जा चुके हैं।

Related Articles

Back to top button