शिमला[अनिल शर्मा] शिमला के अटल सेवा केन्द्र मे न्याय आपके द्वार शिविर के दौरान राजस्व दावा निपटारा पैनल के अध्यक्ष व शिविर प्रभारी एसडीएम संजय बासु ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने युंका जिला महासचिव अनिल शर्मा के नेतृत्व मे एसडीएम को मेहाडा से शिमला टूटी सडक को ठीक करवाने तथा मेहाडा से झुन्झुनू वाया शिमला रोडवेज बस को पुन: चलवाने को लेकर ज्ञापन दिया। कैम्प के दौरान शिमला मे बस स्टेण्ड, डालोडी जोहडी व बिजोला जोहड पर दो जेसीबी चलाकर अतिक्रमण हटाया गया। राजस्व कैम्प मे महज खानापूर्ति हो रही है। अधिकतर विभागों की कुर्सिया खाली पडी रहती हैं तथा कई विभागों के अधिकारी तो आते ही नही हैं। ऐसा ही नजारा ग्राम शिमला मे भी कैम्प के दौरान देखने को मिला। सांय 4 बजे चिकित्सा विभाग आदि के कर्मचारी अधिकारीयों की कुर्सिया खाली पडी थी वो कैमप समय से पहले ही कैम्प को छोडकर जा चुके थे। तथा ग्रामीण जनता परेशान हो रही थी। तहसीलदार बन्शीधर योगी ने बताया कि राजस्व रिकार्ड दुरस्त करने के 3, खाता विभाजन के 34, पुरानी डबल कोर्ट पत्राावली निस्तारित सात, नामातंकरण 55, नकल 7, जन्म, मृत्यु पंजीयन 10, नये पटटे जारी 18, जोब कार्ड 7,जलदाय विभाग द्वारा चार टंकीयों की सफाई का भौतिक सत्यापन किया गया। शिविर मे तहसीलदार बन्शीधर योगी, गिरदावर दाताराम गुर्जर, सहायक अभियन्ता चाहर, कनिष्ठ अभियन्ता पवन शर्मा, सरपंच धमेन्द्र यादव, राधेश्याम सैनी ग्रामसेवक, ताराचन्द शर्मा व मुकेश कुमार पंचायत प्रसार अधिकारी, शीशराम निनाणियां, महेन्द्र यादव ग्रामसेवक, नितेश यादव,बाबूलाल यादव बास, रमेश यादव, बनवारीलाल पंच सहित अनेक लोग मोजूद थे।