शिमला[अनिल शर्मा] एक तरफ सरकार गर्मी से बचाव के लिए लोगो को घर से बाहर न निकलने की सलाह दे रही है। क्षेत्र मे रिकार्ड तोड गर्मी पड रही है। ऐसे मे घर से बाहर निकलना बडा मुश्किल हो रहा है। वहीं ग्राम रवां की महिलाएं तपती दुपहरी मे सर पर घडा उठाये पानी के लिए इधर से उधर दर दर भटक रही हैं। ग्राम रवां मे पानी की भयकर समस्या हो रही है। पीने के लिए दो दो किलोमीटर दूर से पानी लाना पड रहा है। रवां सरपंच रेखा जेवरिया व समाजसेवी एडवोकेट शिवकुमार जेवरिया पानी की समस्या को लेकर अनेक बार उच्चाधिकारियों से मिल चुके हैं। उन्हे कई बार ज्ञापन भी सोंपे है। लेकिन पानी की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। शिवकुमार जेवरिया ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी ने अधिकारियों को कुम्भाराम योजना के पानी की सप्लाई शुरू करने के एक माह पूर्व आदेश दिये थे। लेकिन आदेश के बावजूद भी पानी की सप्लाई शुरू नही की गई है। ग्राम मे भारी पेयजल संकट पैदा हो रहा है। ग्रामीण जनता टैंकरो से पानी मंगवाने के लिए विवश हो रही है। तथा भंयकर तपती दुपहरी मे भी महिलाएं सर पर घडा लिए दर दर पानी के लिए भटक रही है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही पानी की समस्या का समाधान नही किया गया तो ग्रमीण जनता शिमला-खेतडी नगर मार्ग को जाम करेगी