सूरजगढ़[कृष्ण कुमार गाँधी] जाखोद ग्राम पंचायत की ढ़ाणी चनाणियां जो रेवेन्यू राजस्व में दर्ज नही है सोमवार का सामाजिक एकता मंच के द्वारा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर ढ़ाणी को रेवेन्यू राजस्व में दर्ज करने की मांग की। ढ़ाणी के वासिंदों ने बताया कि राजस्व रिकॉर्ड नही होने के चलते उन्हे सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है। इस दौरान छात्र हितों में चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान के दौरान दो सौ लोगों ने हस्ताक्षर किए। इस दौरान बालकिशन गोठवाल, महावीर, सुरेश, ओमप्रकाश सेवदा, सहीराम, रामपाल, बलबीर सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।