चुरूताजा खबर

महिला कल्याण से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत

चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशन में गुरुवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत जागरुकता कार्यशाला कन्या छात्रावास में आयोजित की गई। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रमोद बंसल ने बालिकाओं को महिला अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि बालिका शिक्षा आज की महत्ती जरूरत है। महिला अधिकारिता सुपरवाइजर कृष्णा ने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही कैरियर काउन्संलिग भी की। सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविन्द ओला ने विभागीय योजनाएं बतायी। डॉ. ऊषा कस्वॉ ने माहवारी स्वच्छता के बारे में बताकर सैनेटरी नेपकिन का प्रयोग बताया। इन्दिरा महिला शक्ति केन्द्र से पूनम चौहान, सुमन चौधरी, सरोज व मोनिका ने विभागीय योजनाओं से अवगत कराया। छात्रावास अधीक्षक चन्द्रावती ने आभार जताया।

Related Articles

Back to top button