दीवाली की रात आगजनी की घटनाओ ने ढहाया कहर
रींगस [अरविन्द कुमार] दांतारामगढ़ [प्रदीप सैनी ] 27 अक्टूबर की रात करीब 12 बजे पालिका क्षेत्र के वार्ड 2 में स्थित रामेश्वरम कॉलोनी में परचून की दुकान में रखें डी फ्रिज में शॉर्ट सर्किट होने से लाखों रुपए का परचून का सामान, फर्नीचर, डी फ्रिज आदि जलकर राख हो गया। आगजनी की सूचना दुकानदार महेश खरेशिया को कलाम इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर नागरमल बाजिया द्वारा दी गई। महेश खरेशिया ने बताया कि वह दीपावली की पूजा अर्चना करने के बाद करीब 9 बजे घर चला गया था रात करीब 12 बजे सूचना मिली की दुकान में आग लग गई है, जाकर देखा तो दुकान में रखे डी फ्रिज में शॉर्ट सर्किट होने से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया साथ ही लक्ष्मी पूजन में रखे हुए 26 हजार रुपए नगद भी जल गए। आसपास के लोगों की सहायता से करीब 1 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं सर्व समाज सेवा समिति, व्यापार मंडल व आमजन द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा। वही आगजनी के दूसरे मामले में दांतारामगढ़ कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित अंकित फैंसी स्टोर पर दीपावली की मध्य रात्रि बाद आग लग गई। आग में पूरा सामान खाक हो गया। रात को करीब तीन बजे दुकान में धुआं उठता देख किसी ने आग की सूचना दुकान मालिक को दी। दुकान मालिक ऊपर ही रहता था। उसने नीचे आकर शटर खोला तो दुकान में आग लगी हुई पाई। इसके बाद ग्रामीण एकत्र हो गये और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। पानी के टैंकर बुलवाएं और बाद में पुलिस को सूचना दी। पुलिस की सूचना पर खाटूश्यामजी दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इसके बाद रींगस से भी दमकल को बुलवाया गया और तड़के तक पूरी आग पर काबू पाया गया। आग में दुकान का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। दुकान में फैंसी का सामान था। इसी दौरान व्यापारी व यहां के जनप्रतिनिधियों ने पहल करते हुए पीड़ित दुकानदार की मदद के लिए आर्थिक सहायता शुरू करवाई और देखते ही देखते मौके पर एक लाख रुपये से अधिक सहायता एकत्र हो गई। दांतारामगढ़ के अंकित फैंसी स्टोर पर लगी आग में करीब 15 से 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ हैं। सूचना के बाद प्रशासन की ओर से गिरदावर सुमेर सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने आगजनी की रिपोर्ट तैयार की।