ताजा खबरनीमकाथाना

विकास अधिकारी उदयपुरवाटी को दिया कारण बताओ नोटिस

विभागीय योजनाओं की प्रगति सन्तोषजनक नहीं पाये जाने पर

जिला परिषद् की मासिक समीक्षा बैठक

नीमकाथाना, जिला कलेक्टर शरद मेहरा की अध्यक्षता में गुरुवार को समस्त पंचायत समिति के विकास अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई जिसमें विकास अधिकारी पंचायत समिति उदयपुरवाटी को ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की सभी योजनाओं की प्रगति सन्तोषजनक नहीं पाये जाने के कारण कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देेश दिए।

महात्मा गांधी नरेगा योजना
पंचायत समिति श्रीमाधोपुर एवं उदयपुरवाटी मे श्रमिक नियोजन कम पाया गया अतः सभी ग्राम पंचायत में श्रमिक नियोजन हेतु अधिक से अधिक श्रमिक नियोजन करने तथा सभी नियोजित श्रमिकों का एबीपीएस कन्वर्जन करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही श्रमिक नियोजन हेतु समय पर कार्य स्वीकृत करवाने हेतु निर्देश दिये गये। सृजित मानव दिवस लक्ष्य के विरुद्ध पंचायत समिति खेतड़ी, उदयपुरवाटी एवं नीमकाथाना ने माह सितम्बर तक कम मानव दिवस सृजित किए हैं, इस हेतु सम्बंधित विकास अधिकारियों को आगामी पखवाड़े में प्लानिंग कर अधिक से अधिक श्रमिक नियोजित करने हेतु निर्देश दिये गये। ताकि ज्यादा से ज्यादा परिवारों के 100 दिवस पूर्ण हो सके।

सभी प्रगतिरत कार्यों को पूर्ण करवाया जाना था लेकिन अभी भी कुछ कार्य ऐसे हैं जिनको पूर्ण किया जाना बाकी है। विकास अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि कुछ कार्यो पर सामग्री भुगतान लंबित है। अतः इन कार्यो को छोड़कर अन्य सम्पूर्ण कार्य आगामी सात दिवस में पूर्ण करवाये जाने हेतु निर्देश दिये गये। सभी नियोजित श्रमिकों का भुगतान आधार आधारित हो गया है जिससे सभी सक्रिय श्रमिकों का एबीपीएस कन्वर्जन एवं एबीपीएस कन्वर्जन शत प्रतिशत होना चाहिए। सभी पंचायत समितियों के आधार सीडींग एवं एबीपीएस कन्वर्जन शत-प्रतिशत पाई गई। सभी पंचायत समितियां के ई.श्रम पोर्टल श्रीमाधोपुर को छोड़कर एवं पीएमएसवाईएम में रजिस्ट्रेशन बहुत न्यून है अतः सभी विकास अधिकारियों को सात दिवस में नियमानुसार संबंधित आयु वर्ग केे सभी सक्रिय श्रमिकों की सूची बनाकर दोनों पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाकर प्रगति किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। एरिया ऑफिसर एप के माध्यम से विकास अधिकारी पंचायत समिति नीमकाथाना एवं पाटन को छोडकर शेष विकास अधिकारियों द्वारा तय मापदण्डानुसार निरीक्षण नहीं किया जा रहा है अतः तय लक्ष्य अनुसार शत प्रतिशत निरीक्षण किये जाने हेतु निर्देश दिये गये।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में वर्ष 2016-17 से 2021-22 तक पंचायत समिति अजीतगढ़ में 18 कार्य, नीमकाथाना में 02 कार्य एवं श्रीमाधोपुर में 06 कार्य ऐसे हैं जो अभी तक अपूर्ण हैं, अतः सम्बंधित विकास अधिकारियों को इन कार्यो का निरीक्षण कर पूर्ण करवाने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में वर्ष 2024-25 में पंचायत समिति अजीतगढ़ के 03, नीमकाथाना के 05, श्रीमाधोपुर के 03, एवं खेतड़ी के 03 आवासों की बकाया आडॅरशीट जारी कर एफटीओं जारी करनें तथा जारी प्रथम किस्त का सत्यापन करने के निर्देश दिये ।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण
कचरा प्रबंधन में पंचायत समिति उदयपुरवाटी की प्रगति न्यून है, जिसके लिए जिला कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की गई। विकास अधिकारियों को प्रगति बढाने के साथ ही पंचायत समिति स्तर से टीम बनाकर मौके पर जाकर भौतिक सत्यापन करवा कर कचरा निस्तारण की ठोस कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।
सभी पंचायत समितियां कॉमन सर्विस सेंटर ;ब्ैब्द्ध का लक्ष्य अनुसार शत प्रतिशत निर्माण करवाने व आंगनबाड़ी शौचालय, रिसोर्स रिकवरी सेंटर के कार्यों को पूर्ण करवाने के साथ ही सभी लगाये गये पौधों की समुचित देखभाल करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 2.0 फेज प्रथम के अन्तर्गत महात्मां गांधी नरेगा योजना से पंचायत समिति खेतड़ी एवं उदयपुरवाटी द्वारा बकाया स्वीकृती जारी करने, स्टेट फण्ड से सभी पंचायत समितियों द्वारा बकाया स्वीकृती जारी करने, डिपार्टमेट स्कीम से पंचायत समिति पाटन, खेतड़ी द्वारा बकाया स्वीकृती अविलम्ब जारी कर कार्य प्रारम्भ करने के साथ ही स्वीकृत कार्यो को प्रारम्भ कर तय समय सीमा अनुसार पूर्ण करवाने हेतु निर्देशित किया गया। राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार विमुक्त, घुमन्तू एवं अर्ध घुमन्तू भूमिहीन परिवारों को पट्टा आवंटन हेतु सर्वे कर पात्र परिवारों को दिये जाने वाले पट्टो की सूचना भिजवाने के निर्देशित दिए।
जिला कलक्टर महोदय द्वारा सभी विकास अधिकारियों को राजकाज पोर्टल पर ग्राम पंचायत स्तर पर ट्रेनिंग करवाकर ई-फाईलिंग से संबंधित कार्य चालू करने व पंचायत समिति पाटन को छोडकर शेष पंचायत समितियों द्वारा राजकाज पोर्टल पर ई-फाईलिंग के माध्यम से कार्य न्यून पाये जाने पर जिला कलक्टर महोदय द्वारा नाराजगी जाहिर की गई। अतः समस्त विकास अधिकारियों को राजकाज पोर्टल पर ई-फाईलिंग के माध्यम से कार्य करने के निर्देश दिये गये। स्वच्छता पखवाडे़ के तहत सभी विकास अधिकारी पंचायतों में जो कार्य किये जो रहे है उनकी साप्ताहिक रिपोर्ट तैयार करें तथा ब्लैक स्पॉट जो चिन्हित किये है उनकी भेजने के साथ ही 02 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम की पूर्व तैयारी करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई एवं राज सम्पर्क से सम्बंधित प्रकरणों को अविलम्ब एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारित करने व राज सम्पर्क पोर्टल पर सभी विकास अधिकारियों को 30 दिवस से अधिक बकाया प्रकरणों को 2 दिवस में गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारित करने तथा बकाया पेशंन सत्यापन का कार्य एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त महोदय के दिए गये निर्देशानुसार सभी अधीनस्थ कार्यालयों में साफ-सफाई का विशेष अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गयें। बैठक में जिला परिषद् के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामचन्द्र सैनी सहित सभी पंचायत समितियों के विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button