हनुमान जयंती पर
चूरू बाईपास स्थित श्री बंधे का बालाजी मंदिर में हनुमान जयंती पर दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम होंगे। बालाजी महोत्सव पर नयनाभिराम सजावट की जाएगी इसके लिए मंदिर परिसर में लाइटिंग का काम शुरू हो गया है। मंदिर ट्रस्ट के नरेशचंद्र गाडिया ने बताया कि बालाजी महोत्सव में पहले दिन 18 अप्रैल को भक्ति संगीत पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। इसमें दिल्ली की श्रुति शर्मा एंड पार्टी के जाने-माने कलाकार शानदार प्रस्तुतियां देंगे। इस कार्यक्रम के लिए मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के बैठने की शानदार व्यवस्था की जाएगी। बालाजी महोत्सव को लेकर मंदिर में सजावट का काम शुरू हो गया है। सुजानगढ़ के डेकोरेटर मंदिर के शिखर बंद और प्रांगण में रोशनी की सजावट करने की तैयारियां करने में जुटे हुए हैं। मेला स्थल पर रेवाड़ी के नामी कलाकारों द्वारा सजीव झांकियां सजाई जाएगी। महोत्सव के दौरान बालाजी के दरबार का नयनाभिराम श्रृंगार किया जाएगा और सुंदर झांकी सजाई जाएगी। 19 अप्रैल को मंदिर परिसर में सतरंगी मेला लगेगा। मेला स्थल पर जोधपुर के प्रसिद्ध हवाई झूले और विभिन्न प्रकार की स्टाइल लगाई जाएगी। इसमें बच्चों के खिलौने व खाने पीने का सामान भी उपलब्ध रहेगा।