झुंझुनूताजा खबरधर्म कर्म

श्री पञ्चदेव मंदिर में बाबा गंगाराम महोत्सव 23 अप्रैल को

विविध कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया जायेगा

बाबा गंगाराम के पावन धाम श्री पंचदेव मंदिर में मंगलवार, 23 अप्रैल को श्री बाबा गंगाराम महोत्सव आशीर्वाद दिवस के रूप में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ समारोहपूर्वक मनाया जायेगा। उक्त समारोह में विशाल भजन-संध्या, नृत्य-नाटिकाएं, दर्शन–पूजन एवं छप्पन-भोग के कार्यक्रम होंगे। महोत्सव में बड़ी संख्या में बाहर से प्रवासी श्रद्धालुगण एवं ख्यातिप्राप्त कलाकार यहाँ पधारेंगे। महोत्सव में दोपहर 3.30 बजे से विशाल भजन अमृत-वर्षा होगी। भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायक द्वय सौरभ- मधुकर (कोलकाता) सहित कई कलाकार संगीतमय भजनों की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रातः 4.00 बजे महामंगला आरती से होगा। तत्पश्चात सुबह 8.30 बजे से सामूहिक संगीतमय बाबा गंगाराम अमृतवाणी का समवेत स्वर में पाठ श्री सौरभ- मधुकर द्वारा किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। इस अवसर पर मंदिर परिसर, प्रधान-मंड, भजन-संध्या में आकर्षक पुष्प-सज्जा ,विद्युत्-सज्जा की जायेगी एवं पूरे दिन श्रद्धालुओं के दर्शन-पूजन का सिलसिला चलेगा। उल्लेखनीय है कि यह आयोजन प्रति वर्ष बैसाख कृष्ण चतुर्थी को बाबा गंगाराम के परम आराधक भक्त शिरोमणि श्रीदेवकीनंदनजी के आशीर्वाद दिवस के रूप में बाबा के मुख्य धाम सहित विभिन्न स्थानों पर मनाया जाता है। जिसमे भक्तगण बाबा के दरबार में मनौतियां करते हुए अपनी श्रद्धा प्रकट करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button