झुंझुनू, झुंझुनू जिले के माखर कस्बे में स्थित प्रसिद्ध महामाया मंदिर परिसर में 3 अक्टूबर से श्री राम कथा एवं सत्संग का आयोजन किया जाएगा। विक्रम नेवरी ने जानकारी देते हुए बताया कि शारदीय नवरात्र में 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2024 तक श्री राम कथा एवं सत्संग का आयोजन किया जाएगा। कथा वाचक पूज्य संत ब्रह्मचारी महाराज श्री हरिदास जी वृंदावन के श्री मुख से श्री राम कथा का वाचन किया जाएगा। श्री राम कथा प्रतिदिन दोपहर 12:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी। वहीं प्रार्थना और गीता पाठ प्रातः 5:00 बजे से 6:30 बजे तक होगा। इसके साथ ही बच्चों व युवाओं के लिए धार्मिक संस्कार पाठशाला भी प्रतिदिन शाम को 5:30 से 6:30 तक की जाएगी। विक्रम नेवरी ने जानकारी देते हुए बताया कि गर्ल्स स्कूल तिलावा कुआं स्टैंड इस्लामपुर व रतन शहर से निशुल्क वाहन की सुविधा कथा स्थल तक उपलब्ध रहेगी।