श्रीमाधोपुर रोडवेज बस स्टैंड से झुंझुनू के लिए रवाना हुई बस में अचानक आग लग कर धुआं निकलने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि श्रीमाधोपुर डिपो की अनुबंधित बस में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। सभी यात्रियों को तुरंत बस से नीचे उतारा गया तथा आस-पास के लोगों ने जागरूकता दिखाते हुए आग पर तुरंत काबू पाया। कस्बे में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बस डिपो से बाहर निकलते ही श्रीमाधोपुर आगार की रोडवेज बस में अचानक आग लग गई। बस में लगी आग को भारत गैस एजेंसी के मनोज मिश्रा के नेतृत्व में अग्निशमन यंत्र एवं पानी से बुझाया गया। चालक गोकुल कुमार के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। बस जयपुर से चलकर श्रीमाधोपुर पहुंची थी, वहां से सवारियां लेने के बाद झुंझुनूं के लिए रवाना हुई थी। तभी नगरपालिका के सामने अचानक बस के इंजन में आग लग गई। बस में करीब 25 से 30 सवारियां थी। वहीं आग की वजह से बस की सवारियां तथा परिचालक घबरा गए। यह तो गनीमत रही कि आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई। उक्त बस की सभी सवारियों को दूसरी बस में झुंझुनंू के लिए रवाना किया गया। वहीं दूसरी ओर व्यस्ततम रिहायशी क्षेत्र में बस में आग लगने से चारों तरफ ट्रैफिक जाम हो गया तथा सैकड़ों लोग तमाशबीन बनकर खड़े हो गए। विदित है कि रोडवेज बस आगार श्रीमाधोपुर उपकरणों की कमी एवं खस्ता हालत में चल रहा है।