कस्बे के वार्ड नंबर 20 स्थित लोहे के जर्जर पोल को देर रात ट्रोला वाहन ने टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की पोल लोहे का होते हुए भी ऊपर से बिल्कुल टेढ़ा हो गया। प्रत्यक्षदर्शी मनोज मालपानी ने बताया कि हॉस्पिटल चौराहे से जयपुर जाने वाली रोड़ अतिक्रमण से ग्रस्त होने के कारण ट्रोला मालिक भ्रमवश चौड़ी सडक़ पर चला गया। जब लोग घरों में सोए हुए थे, तब एक जोरदार धमाका हुआ और एक बड़ा ट्रोला वाहन पोल को टक्कर मारते हुए फंस गया। मौके पर पहुंची बिजली विभाग एवं पुलिस विभाग की टीम ने ट्रोले को कब्जे में ले लिया। पोल को टक्कर मारने के बाद से ही बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। गनीमत रही कि यह टक्कर देर रात लगी। अगर दिन में यह टक्कर लगी होती तो एक बड़ा हादसा पेश आ सकता था। लोहे का उक्त पोल नीचे से जर्जर अवस्था में जंग लग कर खत्म हो चुका था। जिसे सॉकेट चैनल लगाकर रोका हुआ था। बिजली विभाग सुबह 9 बजे बाद घटनास्थल पर पहुंचा और पोल को बदलकर दूसरा पोल स्थानांतरित किए जाने की प्रक्रिया शुरू हुई। लेकिन समाचार लिखे जाने तक भी बिजली आपूर्ति को बहाल नहीं किया जा सका। ट्रोला मालिक ने बताया कि हॉस्पिटल चौराहे पर जयपुर जाने के लिए किसी तरह का संकेत नहीं लगा हुआ। जिसके कारण से वह दूसरी सडक़ पर भटक गया। क्योंकि जयपुर जाने वाली रोड़ सकरी अतिक्रमण ग्रस्त होने से सामने वाली रोड़ को जयपुर रोड़ समझकर ट्रोला मालिक उस रोड़ पर आ गया। जिसके कारण यह हादसा पेश आया।