शिक्षासीकर

सीकर में परम्परागत खेल प्रतियोगिता के साथ हुआ राजस्थान फेस्टिवल का आगाज

राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद, पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन के तत्वावधान में एक दिवसीय जिला स्तरीय पर-परागत खेल प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को सांवली रोड़ स्थित जिला स्टेडियम में किया गया। प्रतियोगिता का उद्वघाटन सीकर जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष जगदीश फौजी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए किया। जिला खेल अधिकारी उदयभान सिंह रावत ने बताया कि परम्परागत खेल प्रतियोगिताएं कबड्डी, रस्सा कस्सी, सितोलिया, रूमाल झपट्टा व भारतीय कुश्ती में आयोजित की गई। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह उप निदेशक महिला बाल विकास विभाग एवं जिला साक्षरता अधिकारी राकेश कुमार लाटा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला खेल अधिकारी उदयभान सिंह रावत ने की। बास्केटबाल प्रशिक्षक अशोक कुमार बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थे। मुख्य अतिथि राकेश कुमार लाटा ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि परम् परागत खेल राजस्थान की मूल संस्कृति के प्रतीक है। खेलों के जरिये दैनिक दिनचर्या में अनुशासित व संयमित रूप से से जीवन को जीने के गुणों का विकास होता है। उन्होंने कहा कि खेलों का दायरा अब काफी बढ़ गया है, युवाओं को अब इससे नौकरियों मिलने लग गई है। इससे पहले बास्केटबाल प्रशिक्षक अशोक कुमार ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि प्रतियोतिाओं में खिलाड़ियों का जोश व उत्साह देखते ही बन रहा था। जिला खेल अधिकारी उदयभान सिंह रावत ने अतिथियों व खिलाड़ियों का आभार प्रकट किया। अंत में प्रतियोगिता में विजेता एवं उप विजेता रहने वाली टीमों के खिलाड़ियों का पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर अल्पकालीन प्रशिक्षक चंदगीराम सामोता, दुर्जन सिंह शेखावत, विक्रम सिंह शेखावत, हरलाल सिंह, बलबीर सिंह, सुशीला ढ़ाका, प्रकाश चौधरी, सरिता सैनी, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक लखन कुमार, लिपिक ग्रेड द्वितीय भगवान सहाय, झाबर सिंह आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षक महेन्द्र सिंह पंवार ने किया

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button