जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने जिला परिवहन अधिकारी को लोक परिवहन बसों में लगे गति सीमा नियंत्रण मीटर की जांच करने के निर्देश दिये ताकि निर्धारित गति से वाहन अधिक तेज नहीं दौड़ सके ताकि कोई दुर्घटना नहीं हो।
जिला कलेक्टर सोमवार को आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी से कहा कि जीण माता मेला शुरू हो चुका है श्रद्धालुओं को मेला स्थान तक पहुंचने के लिए रोड़वेज बसों का संचालन किया जाए। उन्होंने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता से कहा कि गर्मी का मौसम शुरू गया है जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पेयजल समस्या बढ़ती जा रही है। जिले के अनेक स्थानों पर पेयजल वितरण प्रणाली को सुचारू बनाये रखने के लिए अभी से कार्य योजना तैयार कर लोगों को सुविधा उपलब्ध करावें। उन्होंने कहा कि खराब पड़े हैडपम्प, सूख चुके हैडपम्पों की पूरी देखरेख एवं समाचार पत्रों में पेयजल समस्या वाले स्थानों की विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्यमंत्री हैल्प लाइन में दर्ज प्रकरणों, सहकारी समिति के प्रबन्धक से कहा कि चना एवं सरसों की खरीद की पुख्ता इन्जाम अभी से करना सुनिश्चित करें साथ ही मूंग खरीद का भुगतान कराने की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित कर स्टोरेज की जगह चिन्हित करें। रजिस्ट्रार ने बताया कि जिले में दो अप्रेल से दांतारामगढ़, पलसाना, लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना केन्द्रों पर खरीददारी की जाएगी। उन्होंने उप निदेशक कृषि से कहा कि श्रीमाधोपुर व खण्डेला में ओलावृष्टि से हुए नुकसान की सर्वे रिपोर्ट तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश दिये ताकि कृषकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ समय पर किसानों को मिल सके।
उन्हाेंने मुख्यमंत्री हैल्प लाईन पर दर्ज प्रकरण के निस्तारण, ई-मित्र केन्द्रों का औचक निरीक्षण करने, शहरी व ग्रामीण गौरव पथ निर्माण, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन कार्य, अमृत योजना, सिवरेज लाईन डालने, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में ‘स्वास्थ्य दल आपके द्वार’ अभियान, श्रम एवं चिकित्सा विभाग की प्रगति की विस्तृत चर्चा की गई।
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने बताया कि बाल वाहिनी एवं वाहन चालकों को भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित करने के लिए पुलिस विभाग को सूची भेज दी गई है। अधिकारियों ने अपने विभागों की प्रगति की विस्तृत रूप से जानकारी दी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने बीएसबीवाई योजना, मलेरिया, स्वाइन फ्लू, चिकनगुनिया,डेगूं, पानी के नमूने की जांच आदि की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।