कस्बे के वार्ड नंबर 5, 6 एवं 7 की महिलाओं ने 3 महीने से पानी नहीं आने पर जलदाय विभाग का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया। वार्ड की हेमलता जांगीड़ एवं संगीता कूलवाल ने बताया कि 3 महीने से नलों में पानी की एक बूंद तक नहीं आ रही। बार-बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाया गया परंतु जलदाय विभाग पर जूं तक नहीं रेंग रही। तो मजबूरन आज दर्जनों महिलाओं को जलदाय विभाग पहुंचकर प्रदर्शन करना पड़ा। वार्ड 5, 6 एवं 7 के पार्षद संदीप वर्मा एवं मनोज बागोरिया ने बताया कि ट्यूबवेल की मोटर जल जाने से सोनी कॉलोनी सहित वार्ड 5, 6, 7 की पानी की सप्लाई बाधित हो रही है। उक्त समस्या का तुरंत संज्ञान लेते हुए जलदाय विभाग को तुरंत ट्यूबवेल में लगी हुई मोटर को दुरुस्त करने एवं पानी की समस्या का समाधान करने की बात कही। कनिष्ठ अभियंता ने रविवार तक समस्या का समाधान कर पानी की व्यवस्था सुचारू करने का आश्वासन दिया।