अपनी चिर स्थाई मांग एक राज्य एक नियम को लागू करवाने के लिए एक बार फिर से प्रदेश निजी महाविद्यालय संघ ने कमर कस ली है। राजस्थान प्रदेश निजी कॉलेज संघ के प्रदेश अध्यक्ष नवरंग चौधरी ने बताया कि आंदोलन के द्वितीय चरण का आगाज शुक्रवार को श्रीमाधोपुर उपखण्ड कार्यालय में उपखण्ड अधिकारी को राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर हुआ। महात्मा गांधी कॉलेज, एसबीएन कॉलेज, श्रीराम कॉलेज, सरदार पटेल कॉलेज के निदेशक एवं प्रधानाचार्य इस अवसर पर उपस्थित रहे। नवरंग चौधरी ने बताया कि कॉलेजों की एफिलेशन शुल्क एवं अन्य शुल्कों में अन्याय पूर्ण वृद्धि के खिलाफ यह ज्ञापन दिया जा रहा है। एफिलेशन फीस एवं संबद्धता शुल्क में बेतहाशा ताबड़तोड वृद्धि को सहन नहीं किया जाएगा। इसी क्रम में 11:30 बजे खण्डेला उपखण्ड कार्यालय दातारामगढ़ उपखण्ड कार्यालय में 1:30 बजे व 2:30 बजे धोद उपखण्ड कार्यालय मे ज्ञापन दिया गया। चौधरी ने बताया कि 30 मार्च को प्रदेश अधिवेशन अरावली शिक्षण संस्थान नीमकाथाना में राजस्थान दिवस के दिन आयोजित किया जाएगा।