शिमला[अनिल शर्मा] शून्य नामाकंन बताकर अक्टुबर 2017 मे राज्य सरकार ने राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय ईलाखर को बन्द कर दिया था। ग्रामीण इसको पुन: चालू करवाने हेतु गत 30 दिन से धरने पर बैठे थे और विधालय को पुन: चालू करने की मांग कर रहे थे। बच्चों की पढाई खराब न हो इसके लिए ग्राम के युवा भवन के दरवाजे पर ही पढाई करवा रहे थे। अब 19 जुलाई से विधालय विधिवत रूप से शुरू हो जायेगा। इससे ग्रामीणों मे खुशी की लहर दौड गई। ग्रामीणों ने इसे संघर्ष की जीत बताया है। ग्राम के युवा सरजीत स्वामी ने बताया कि विधालय को पुन: चालू करवाने हेतु पूर्व उर्जा मंत्री डाँ जितेन्द्र सिहं ने भी शिक्षा मंत्री व शिक्षा सचिव को पत्र लिखा था तथा टेलीफोन भी किया था। विधालय पुन: शुरू होने पर ग्रामीण 19 जुलाई को विजय जुलुस निकालकर विधालय की शुरूआत करेंगे। बीईईअो रूपेन्द्रसिहं शेखावत ने बताया कि राज्य सरकार सेे 18 जुलाई को ईलाखर स्कूल को पुन: चालू करने के आदेश आ गये है। जिसके लिए 4 अध्यापकों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी है। यह विधालय 19 जुलाई से विधिवत रूप से चालू हो जायेगा।