धर्म कर्मसीकर

श्याम मय हुई खाटू नगरी चारों और श्याम बाबा के जयकारे

दस दिवसीय वार्षिक फाल्गुन मेले में

सीकर (नरेश कुमावत) खाटूश्यामजी श्री श्याम बाबा के दस दिवसीय वार्षिक फाल्गुन मेले में श्याम भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। बाबा श्याम का दीदार करने के लिए श्याम भक्त नाचते गाते रंग बिरंगे निशान लेकर बाबा के दर पर पहुंच रहे है। श्याम बाबा की जय,शीश के दानी की जय,खाटू नरेश की जय,लखदातार की जय के जयकारों से वातावरण को गुंजायमान करते हुए श्याम भक्त कतारबद्ध होकर आगे बढ़ रहे है। लखदातार का मेला पूरे रंगत पर आ गया है बाबा श्याम के मेले में श्रृंगार के लिए प्रतिदिन कोलकाता के फूलों से अलग-अलग श्रृंगार किया जा रहा है। मेले में बाबा के दरबार के सिंहद्वार को भी बंगाली कारीगरों द्वारा आकर्षक सजाया जा रहा है। रींगस से खाटूश्यामजी के बीच पदयात्रियों का तांता लगा हुआ है श्याम मेले मेें श्याम भक्त ढोल,नगाड़ों पर नाचते हुए झांकी के साथ श्याम दर्शन कर रहे है। बच्चे,युवक,वृद्ध,महिलाएं सभी बाबा श्याम के जयकारे लगाते हुए लखदातार के दर्शन कर रहे। बाबा श्याम का मुख्य मेला 6 मार्च को रहेगा। रींगस से खाटू के बीच भण्डारे भी शुरू होने लगे है जो पूरे मेले मे चलते हे। श्याम मेले में खाटूश्यामजी के बाजार भी सजाकर तैयार है। कस्बे मे प्रसाद,पौशाक, इत्र,केर-सांगरी,खिलोने की दुकाने सजी हुई है। चिकित्सा महकमे ने मोर्चा: संभाल रखा है खाटूश्यामजी कस्बे में बाबा श्याम के वार्षिक लक्खी मेले को लेकर चिकित्सा महकमा भी सर्तक नजर आ रहा है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम-बाबा श्याम के फाल्गुनी मेले में सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी सर्तक नजर आ रहे है। जिला कलेक्टर यज्ञमित्र सिंह व मेला मजिस्ट्रेट अशोक कुमार ने खाटूश्यामजी मेले का निरीक्षण किया । सीकर जिले के एसपी डॉ गगनदीप सिंगला ने पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का आदेश दिया। मेले के जिग जेग का निरीक्षण किया।

Related Articles

Back to top button