अपराधझुंझुनूताजा खबर

सिंघाना में पनपने लगा हफ्तावसूली का धंधा, मना करने पर दूकान में तोड़फोड़ व जानलेवा हमला

सिंघाना [ कृष्ण कुमार गाँधी ] आजकल क्षेत्र में बढ़ती अपराधिक गतिविधियों के चलते हफ्तावसूली का धंधा पनपने लगा है। शुक्रवार देर रात चिड़ावा रोड़ इंद्रा कालोनी स्थित एक दुकान पर बदमाशों द्वारा सैल्समैन हफ्तावसूली के लिए मना करने पर सैल्समैन पर जानलेवा हमला करने व दुकान में तोडफ़ोड़ करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार सागा निवासी प्रदीप शर्मा की इंद्रा कालोनी में एक रेडिमेड व एक सैलून की दुकान है जिस पर सांतडिय़ा निवासी रजनीश मेघवाल सैल्समैन का काम करता है।

दुकान के बाहर प्रदर्शन करते लोग

शुक्रवार को रजनीश के पास फोन आया और उससे रूपए की मांग की व जाति सूचक गालियां निकाली रजनीश के मना करने पर देर रात करीब सवा नो बजे सांतडिय़ा निवासी बलजीत व एसका भाई सरजीत, खानपुर निवासी गुलशन, भैसावता निवासी प्रमोद व दो तीन अन्य युवक बोलेरो में सवार होकर आए, गुलशन के हाथ में लोहे की राड थी वही अन्य ने हाथों में लकड़ी के डंडे ले रखे थे, उन्होनें आते ही मारपीट शुरू कर दी जिससे उसके सिर, आंख व पीठ पर गंभीर चोटें आई। पिडीत रजनीश ने बताया कि आरोपितों ने पहले भी उससे रूपए लिए है। मारपीट के बाद उन्होनें दुकान का शीशा तोड़ दिया व उसको गाड़ी में डालकर उसकी जेब में रखे 16200 रूपए निकाल लिए मौका पाकर रजनीश गाड़ी से उतरकर भाग गया जिससे उसकी जान बची। सुचना पर पहुंची पुलिस ने घायल रजनीश का मेडिकल करवाया शनिवार सुबह पिडीत की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
धर्मेन्द्र मीणा
थानाधिकारी पुलिस थाना खेतड़ी नगर का कहना है कि:-
रात को मामले की सूचना मिली जिस पर मौके पर जाकर पीड़ित का मेडिकल करवाया, रात में हफ्तावसूली जैसी कोई सुचना नही मिली पीड़ित द्वारा सुबह दी गई रिपोर्ट में रूपए मांगने का मामला सामने आया है जिसकी जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button