15 से 31 जनवरी तक अवैध खनन पर चलेगा अभियान
खान, राजस्व, पुलिस, परिवहन व वन विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा चलाया जायेगा अभियान
सीकर, राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए पुलिस, जिला प्रशासन, वन विभाग, परिवहन विभाग तथा खान विभाग के द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर खनन माफिया के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है । जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी द्वारा दिये गये दिशा—निर्देशानुसार अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ कार्यवाही के लिए अभियान चलाया गया है।
खनिज अभियन्ता सीकर रामलाल सिंह ने बताया कि सोमवार को खान, पुलिस, परिवहन एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम गोकुलपुरा में एक डम्पर बिना टी.पी. के तथा निकट ग्राम दूजोद में दो ट्रेक्ट्रर ट्रोलियों को बिना रवन्ना के अवैध निर्गमन करते हुये पाये जाने पर संबंधित पुलिस थाना में जब्त करवाया जाकर खान एवं परिवहन विभाग के नियमों के अन्तर्गत संयुक्त कार्यवाही की गई तथा अन्य टीमों द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर चैकिंग कार्यवाही लगातार जारी है।
उन्होंने बताया कि अवैध खनन के विरूद्ध जिले में 15 जनवरी से 31 जनवरी 2024 तक सघन अभियान चलाया जा रहा है। संयुक्त अभियान के दौरान पांच विभागों की टीमों द्वारा अवैध खनन, परिवहन, भण्डारण के प्रकरणों में अपने-अपने विभागीय अधिनियमों, नियमों के प्रावधानों के परिप्रेक्ष्य में कठोरतम कार्यवाही की जावेगी, जिससे जिले में वैध खनन को बढावा मिले एवं अवैध खनन, परिवहन, भण्डारण पर अंकुश लगे। इस दौरान पुलिस विभाग, खनिज विभाग व वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।