खेलकूदताजा खबरसीकर

राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों में सीकर जिले ने रचा इतिहास

ओलम्पिक खेलों के प्रथम चरण में पूरे राजस्थान में अव्वल रहा सीकर जिला

जिले में 3.60 लाख से अधिक लोगों ने देखें गेम्स

दो हजार 453 राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने भी लिया हिस्सा

सीकर, 5 से 10 अगस्त तक चले छह दिवसीय राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के फेज प्रथम की गुरुवार को रैंकिंग जारी की गई, इस रैंकिंग में सीकर ग्रामीण और शहरी दोनों फॉर्मेट में पूरे प्रदेश भर में प्रथम रहा है। सीकर जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने इस उपलब्धि के लिए जिलेवासियों सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारियों का आभार जताया है। जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने बताया कि सीकर जिले में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के लिए कुल 136115 रजिस्ट्रेशन हुए। 366138 लोगों ने ओलंपिक के दौरान होने वाले मैच देखें तथा 221955 लोगों ने ओलंपिक के दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शिरकत की। जिले में 59761 लोगों ने ओलंपिक टी-शर्ट पहनकर मार्च पास्ट किया साथ ही 40335 लोगों की इस आयोजन भागीदारी रही। उन्होंने बताया कि जिले में भामाशाओं के सहयोग से 97739 फूड पैकेट खिलाड़ियों को वितरित किए गए। इसके साथ ही 55919 खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार का भी वितरण किया गया तथा 39465 खिलाड़ियों को भामाशाह किट का वितरण और 22692 खिलाड़ियों को भामाशाह ट्रॉफी दी गई व 66222 खिलाड़ी मार्च पास्ट में शामिल रहे। 6742 स्टेट मेडल और 18617 खिलाड़ी जिला स्तर पर मेडल हासिल करने वाले भी इस आयोजन का हिस्सा बने। इसके अतिरिक्त कल्चरल प्रोग्राम में 21249 लोगों ने हिस्सा लिया।

जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों की रैंकिंग के लगभग सभी पैरामीटर में सीकर प्रथम रहा। रैंकिंग में खिलाड़ियों द्वारा ई शपथ, खेल देखने वालों की संख्या, आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की संख्या, खेलों के फोटो-वीडियो, मार्च पॉस्ट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की संख्या, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले कलाकारों की संख्या सहित कुल 13 पैरामीटर के आधार पर यह रैंकिंग जारी की गई है।

जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए संबंधित जिला स्तरीय और उपखंड स्तरीय अधिकारियों की लगातार बैठक लेकर सुनिश्चित किया कि सीकर रैंकिंग के सभी पैरामीटर पर प्रथम रहे। इस दौरान उन्होंने नवाचार करते हुए खेलों में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को पौधा वितरण करने का नवाचार किया गया जिसकी राज्य स्तर पर सराहना की गई। मुख्य सचिव उषा शर्मा ने भी अन्य जिला कलेक्टर्स को भी इस नवाचार को अपने जिलों में लागू करने के लिए निर्देशित किया। खेलों की तैयारियों के दौरान जिला कलेक्टर स्वामी ने सभी एसडीएम, ब्लॉक विकास अधिकारियों, सीबीईओ,पीईईओ को निर्देशित किया कि प्रत्येक खिलाड़ी को पौधा और टी-शर्ट वितरित कर उसे ई शपथ दिलवाना सुनिश्चित किया जाए तथा खेलों के साथ-साथ शाम को सभी ग्राम पंचायत एवं शहरी क्लस्टर स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आवश्यक रूप से आयोजित किए जाएं।

Related Articles

Back to top button