चूरू, जिले के राजगढ़ कस्बे में दो दिन के अन्तराल पर जलापूर्ति की जाएगी। जन स्वा. एवं अभि. विभाग सादुलपुर खण्ड अधिशाषी अभियन्ता नीतू कुमारी ने बताया कि परियोजना तारानगर से जिले के राजगढ़ कस्बा के लिए 8000 केएल पानी आपूर्ति की जाएगी, जिसके कारण राजगढ़ कस्बे की जल सप्लाई में अन्तराल किया गया है। शहरी क्षेत्र से जुड़े वार्डों में दो दिन छोड़कर तीसरे दिन जल सप्लाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था पानी बढ़ोतरी होने तक रहेगी। उन्होंने सभी कस्बेवासियों से पानी का सदुपयोग कर विभाग का सहयोग करने की अपील की है।