चुरूताजा खबर

अधिक राशि वसूल रहे ई मित्र संचालक पर कार्रवाई के निर्देश

जिला कलक्टर ने पड़िहारा में ई मित्र प्लस, ई मित्र कियोस्क एवं उचित मूल्य दुकानों का किया निरीक्षण

चूरू, जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने कल जिले के पड़िहारा में राजीव गांधी सेवा केंद्र स्थित ई मित्रा प्लस मशीन के साथ-साथ तीन ई मित्रा कियोस्क, दो राशन डीलर और ग्राम सेवा सहकारी समिति का निरीक्षण किया और व्यवस्था में मिली खामियों के सुधारने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने ई मित्रा प्लस के साथ-साथ तीन ई मित्रा कियोस्क का निरीक्षण किया। इनमें से दो ई मित्रा पर रेट लिस्ट चस्पा नहीं पाई गई तथा एक ई मित्रा द्वारा अधिक राशि वसूलने की बात सामने आई, जिस पर जिला कलक्टर ने सूचना, प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक मनोज गर्वा को इन ई मित्रों पर नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए। गर्वा ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देश के बाद रेट लिस्ट चस्पा नहीं करने वाले ई मित्रा कियोस्क पर जुर्माना लगाया गया है तथा अधिक राशि वसूल करने के प्रकरण में ई मित्रा को सात दिन के लिए निलंबित किए जाने की कार्रवाई की जा रही है। जिला कलक्टर ने इस दौरान ग्राम सेवा सहकारी समिति में रिकाॅर्ड सही ढंग से संधारित करने के निर्देश दिए तथा राशन डीलरों को पूरी पारदर्शिता के साथ पाॅस मशीन का उपयोग करते हुए राशन सामग्री का वितरण करने एवं रिकाॅर्ड ठीक से संधारित करने के निर्देश दिए। एक राशन डीलर के राशन वितरण में रिकाॅर्ड संधारण नहीं करने सहित कई खामियां पाई गई और पूछने पर भी वह समुचित जवाब नहीं दे पाया, जिस पर जिला कलक्टर ने डीएसओ को उस पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने इस दौरान सभी कार्यालयों मंे उपिस्थत अधिकारियों, कार्मिकों एवं सेवा प्रदाताओं से कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार सभी सेवाओं व योजनाओं का पारदर्शिता के साथ आमजन को लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि आमजन से जुड़ी इन सेवाओं मंे किसी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान एडीएम डाॅ नरेंद्र चैधरी, तहसीलदार अशोक कुमार, भू अभिलेख निरीक्षक सहित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button