जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल 18 मई (शुक्रवार) को फतेहपुर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत ढाढ़ण में रात्रि चौपाल में जनसुनवाई कर ग्रामीणों के मौके पर ही अभाव अभियोग सुनेंगे। रात्रि चौपाल प्रभारी उपखण्ड अधिकारी तथा तहसीलदार सहायक प्रभारी अधिकारी होंगे। रात्रि चौपाल में राजस्व, महिला एवं बाल विकास, रसद, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा, ग्रामीण विकास, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, अजमेर विद्युत वितरण निगम, कृषि विभाग के खण्ड स्तरीय अधिकारी, पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, श्रम, सार्वजनिक निर्माण, सिंचाई, रोजगार, उद्योग, परिवहन, वन, राजस्थान कौशल एवं आजीविका निगम, बाल अधिकारिता, ई-मित्रा अपने-अपने एवं ब्लांक स्तरीय अधिकारीगण विभाग की संचालित योजनाओं की सूचना साथ लेकर उपस्थित रहेंगे।