सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वीकृती के पश्चात रविवार रात्रि से सीकर जिले में प्रथम एकमात्र रेडियो स्टेशन के प्रसारण सीकर नगर की 20 से 25 किलोमीटर रेडियस में सुने जा सकेंगे। प्रेस वार्ता में सुभाष मील ने बताया कि प्रात: 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक 18 घंटे के प्रसारण में सीकर शहर विभिन्न कार्यक्रमों में भक्ति, संगीत, स्वास्थ्य चर्चा, महिला सशक्तिकरण आदि से संबंधित विषय होंगे । सैनिकों की शौर्य गाथा एवं वीरांगनाओं के संघर्ष सेना भर्ती संबंधित जानकारी हमारे प्रमुख कार्यक्रम है । जिसका प्रसारण प्रात: प्रतिदिन 1 घंटे का होगा। एफएम सीकर 90.4 देश का एकमात्र स्टेशन होगा जो सैनिकों के संबंध में प्रतिदिन 2 बार व वर्ष में 365 दिन प्रसारित करेगा।