दोनों प्रमुख राजनैतिक पार्टियों में प्रमुख पदों पर होने के बाद भी समाज को उचित प्रतिनिधितत्व नहीं मिलना विडम्बना ही है। संख्या के हिसाब से विधानसभा चुनावों में शेखावाटी क्षेत्र से तीन टिकटे सैनी समाज को मिलनी चाहिए। यह बात सैनी मंदिर में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए सैनी समाज के जिलाध्यक्ष भंवर लाल ने कहीं। उन्होंने कहा कि जब सभापति हो सकता है तो विधायक क्यों नहीं हो सकता। फुले ब्रिग्रेड के सलाहकार राहुल पंवार ने कहा कि राजनैतिक पार्टियों की ओर से रेवडिय़ा बांटने जैसे पद नहीं चाहिए। बिग्रेड के जिलाध्यक्ष जय प्रकाश सैनी ने कहा कि समाज का बाहुल्य होने के बावजूद विधानसभा चुनावों में नजर अंदाज किया जाना अब बर्दास्त नहीं होगा। उन्होंने कहा कि 21 में से 7 सीटों पर सैनी समाज किसी भी पार्टी के परिणाम को प्रभावित करने की क्षमता रखता है।