सीएमएचओ डाॅ. अजय चौधरी ने बताया कि मंगलवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती वीनू गुप्ता की अध्यक्षता में विडियो कान्फ्रेंस आयोजित की गई। इस अवसर पर मिशन निदेशक नवीन जैन द्वारा जिलेवार ‘‘जिला स्वास्थ्य रैकिंग, मई, 2018’’ (मिसाल) जारी की गई। उन्होंने बताया कि जिलेवार ‘‘जिला स्वास्थ्य रैकिंग, मई, 2018’’ (मिसाल) में सीकर जिले नेे सर्वोच्च स्कोर 42.36 प्राप्त कर सर्वाेच्च स्थान प्राप्त किया है। अजमेर ने दूसरा एवं गंगानगर जिला तीसरे स्थान पर रहा। सीएमएचओ डाॅ0 अजय चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य रैकिंग में 3 श्रेणियों स्वास्थ्य इंडिकेटर्स की ग्रुपिंग की गई। प्रथम ग्रुप में 20 प्रतिशत वेटेज निर्धारित किया गया। जिसमें मेडिसिन उपलब्धता, जांच सुविधा, डाॅक्टर्स उपस्थिति, संस्थागत प्रसव, पूर्ण टीकाकरण एवं जिवित जन्म आदि इंन्डिकेटर्स रखे गये जिसमें सीकर जिले ने उक्त सभी पेरामीटर्स में सर्वोच्च स्कोर प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार द्वितीय ग्रुप में 55 प्रतिशत वेटेज निर्धारित किया गया। इस ग्रुप में संस्थागत प्रसव प्रतिशत, कम वजन वाले नवजात शिशु जन्म प्रतिशत, ए.एन.सी. तृतीय एवं चतुर्थ कवरेज, जांचे, ए.एन.सी. रजिस्ट्रेशन, परिवार कल्याण में आई.यू.सी.डी., पी.पी.आई.यू.सी.डी., एन.सी.डी. में हाईपरटेंशन, डायबिटिज सी.बी.डी. एवं कम्यूनिकेबल डिजिज में मलेरिया ब्लड स्लाईड टारगेट, डेंगू, न्यूमोनियां, डायरिया, टी.बी. केस नोटिफिकेशन रेट, भ्प्ट पेषेन्ट ए.आर.टी., बी.एस.बी.वाई. जैसे इंडिकेटर रखे गये। सभी इंडिकेटर में सीकर जिले ने सर्वाेच्च स्कोर प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार तृतीय ग्रुप का 25 प्रतिशत वेटेज निर्धारित किया गया जिसमें शिशु एवं मातृ मृत्यु दर 5 साल से कम मृत्यु दर एवं पूर्ण टीकाकरण कवरेज, पेशेन्ट संतुष्टिकरण स्कोर इत्यादि रखे गये जिसमें सीकर जिला सर्वाेच्च रहा है।