स्थानीय पोलो ग्राउण्ड स्थित विद्याश्रम पब्लिक स्कूल की छात्रा टीना शर्मा ने सवाई मानसिंह स्टेडियम के इन्डोर हॉल में संपन्न हुई। चतुर्थ भगवान महावीर ओपन नेशनल ताइक्वाडो प्रतियोगिता में सब जूनियर, अंडर – 33 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर संस्था निदेशक मंजू लाटा ने छात्रा को माला पहनाकर सम्मानित किया। प्रशासक डी. एन. पारीक, प्रमिला पारीक व सुमन शर्मा आदि ने छात्रा को भविष्य में आगे बढऩे की शुभकामनायें दी।