ताजा खबरसीकर

सीकर के डांसरोली में 16 गरीब परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन वितरण

पंचायत समिति दांतारामगढ़ की ग्राम पंचायत डांसरोली के अटल सेवा केन्द्र में जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया जिसमे ग्रामीणों द्वारा स्थानीय क्षेत्रों की समस्याओं का निस्तारण संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर  मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिला कलेक्टर ने ग्राम के विकास के लिए  भागीदारी निभाने वाले भामाशाहों का सम्मान किया। मौके पर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत 16 गरीब परिवारों को रसोई गैस के कनेक्शन वितरण किये।

उन्होंने कहा कि गरीब व पीड़ित व्यक्ति को  सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए राज्य सरकार रात्रि चौपालों का आयोजन करवा रही है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यहां के भामाशाहों के सहयोग से 6 आंगनबाड़ी केन्द्रों को गोद लेकर सराहनीय कार्य किया हैं। उन्होंन कहा कि  बालिकाओं को शिक्षित कर उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा दे, ताकि वे प्रदेश के साथ परिवार की जिम्मेदारी निभा सकें।

शिविर में बताया की जलदाय विभाग द्वारा  दो हैडपम्पों की स्वीकृति जारी हो चुकी है, उन पर शीघ्र ही कार्य शुरू हो जायेगा, एससी के लोगाें को सरकारी योजनाओं में लाभ प्रदान करने के लिए अलग से शिविर लगाया जायेगा। जिला कलेक्टर ने  तहसीलदार को अतिक्रमण हटाना, सीमाज्ञान कराने के निर्देश दिये। ग्रामवासियों ने रास्ता खुलवाने , पीएचसी से अम्बेड़कर पार्क तक सी.सी.रोड़, सड़को का डामरीकरण, मालियों के मोहल्ले में सड़क निर्माण ,शमशान भूमि की चार दीवारी निर्माण, गौरव पथ निर्माण आदि समस्याओं  का समाधान मौके पर ही किया गया ।

इस अवसर पर प्रधान अशोक कुमार, जिला रसद अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार, जिला साक्षरता अधिकारी, एसई जलदाय,सरपंच श्रीमती राजू देवी, सीडीपीओ शशि, पूर्व उपजिला प्रमुख हनुमान प्रसाद झाझड़, पूर्व सरपंच बजरंग पारीक सहित ग्रामीणवासी विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे। पूर्व सरपंच बजरंग पारीक एवं ग्राम वासियों ने अधिकारियों का साफा बांध कर स्वागत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button