पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ अपनी एक दिवसीय निजी यात्रा पर चूरू जाते समय सीकर के धोद बाइपास स्थित सांई मार्बल ओबीसी मोर्चा एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने माला एवं दुपटा पहनाकर कर उनका स्वागत किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होनें कहा कि कर्नाटक चुनाव में भाजपा एक बहुत बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई है। वहां पर 40 से 104 विधायक निकलकर आये ये हमारी पार्टी के लिए बड़ी गर्व की बात है और नैतिकता को देखते हुए बीएस येडिडयूरप्पा ने अपना इस्तीफा देकर राजनीति में अच्छा मार्ग प्रस्तुत किया है। वहां पर गठजोड़ की सरकार ज्यादा दिन तक नहीं टिक पायेगी। हार और जीत तो एक सिक्के के पहलू है। कांग्रेस के लोग सत्ता प्राप्त करने के लिए लालायित है जो उनको कभी प्राप्त नहीं होगी। उन्होनें राजस्थान चुनाव के नेतृत्व के बारे में कहा कि भारतीय जनता पार्टी अगला चुनाव मुख्ममत्री वसुधंरा राजे के नेतृत्व में ही लड़ेगी। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की नियक्ति को लेकर उन्होंने कहा पार्टी में किसी तरह की गुटबाजी नही है और आलाकमान द्वारा जल्दी ही प्रदेशाध्यक्ष की नियुक्ति होगी।