ताजा खबरशिक्षासीकर

सीकर के सोभासरिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के छात्रों ने बनाया बिना बिजली व ईंधन से चलने वाला पंप

 सोभासरिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के मैकेनिकल विभाग के अन्तिम वर्ष के छात्र विशाल सैनी, निखिल प्रजापत, नितिन, मनीष प्रजापत तथा सुनिल कुमार भाकर ने प्रों. विक्रमजीत शर्मा के निर्देशन में बिना बिजली और इंधन से चलने वाले पम्प का निर्माण किया है। इस फ्री एनर्जी रेम पम्प का उपयोग पानी को उच्चतम ऊॅचाई तक पहुंचाने में उपयोग लिया जाता है। कई पहाड़ी इलाकों में जहां पानी को ऊपर घर तक पहुंचाने में परेशानी होती है और लोगों तक पीने का पानी नहीं पहुंच पाता है। इस पम्प का आविष्कार उन लोगों के लिए मददगार होगा जो ऊॅचाई व पहाड़ी इलाकों में रहते है। यह पम्प कम खर्चे पर तैयार किया जा सकता है। यह रेम पम्प एक अक्षय प्रोद्योगिकी तकनीक पर आधारित है और यह गतिज ऊर्जा और वाटर हैमर इफेक्ट के सिद्धान्त पर काम करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button