अतिरिक्त जिला कलक्टर मुन्नीराम बागड़िया ने मंगलवार को कोर्ट परिसर में आने जाने वाले राहगीरों को गर्मी के मौसम में राहत प्रदान करने के उद्देश्य से श्री राणी सती मंदिर की ओर शीतल गुलाब शरबत सेवा का फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया। बागड़िया ने इस अवसर पर श्री राणी सती मंदिर को इस शुभकार्य के लिये साधुवाद देते हुए कहा कि गर्मी के मौसम में लोगों को ठंडा और मीठा शरबत उपलब्ध करवा कर राणी सती मंदिर ने एक पुण्य का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि इस मौसम में पानी का मिल जाना ही व्यक्ति को एक वरदान की तरह लगता है तो ऎसे में शरबत तो उसके लिये अमृत जैसा होगा। राणी सती मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी हरिश्चंद्र रोहिल्ला ने बताया कि राणी सती मंदिर ने शहर की मुख्य दो जगह गांधी चौक और कोर्ट परिसर में जहां लोगों की अधिक आवाजाही होती है, वहीं पर मंदिर की ओर से आज 15 मई से 30 जून तक प्रतिदिन प्रातः 9.30 बजे से 3.30 तक गर्मी के मौसम में लोगों को मीठा एवं ठंडा शरबत पिलाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि शनिवार और रविवार को जब कलक्टे्रट का अवकाश रहेगा तो उन दोनों दिनों कलक्टे्रट की जगह रोडवेज बस स्टेण्ड पर यह व्यवस्था जारी रहेगी। इससे पूर्व मंदिर ट्रस्टी एवं सचिव रमेश कुमार पाटोदिया के सान्निध्य में बैंक ऑफ बड़ोदा के मुख्य प्रबंधक सीएल मीणा ने गांधी चौक में सप्रेम शीतल गुलाब शरबत सेवा का शुभारंभ किया श्री राणी सती मंदिर में आये प्रवासीदादी भक्त गोपाल तुलस्यान, विजय लुहारूका, कमल शेखावत , शिवकुमार कानोडिया ने पूजा अर्चना की। श्री राणी सती मंदिर के प्रधान पुजारी अनिल शास्त्री ने मंगलाचरण किया।
सचिव रमेश कुमार पाटोदिया ने बताया कि पिछलेे वर्ष भी इसी तरह सप्रेम शीतल गुलाब शरबत सेवा लगाई गई थी जिसकी सभी ने सराहना की थी। इस अवसर पर पत्रकार डीएन तुलस्यान, सुनील शर्मा, मंदिर व्यवस्थापक विनोद कुमार शर्मा, कपिल बावलिया, रवि रोहिल्ला सहित बहुतायत संख्या में लोगों ने मीठे शरबत का लुत्फ उठाया।