रोडवेज श्रमिक संगठन संयुक्त मोर्चा की सभा चूरू आगार केन्द्रीय बस स्टैण्ड पर कामरेड औंकारमल शर्मा की अध्यक्षता में हुई। सभा को संबोधित करते हुए एटक के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष कामरेड ओमप्रकाश शर्मा, सीटू के प्रांतीय अध्यक्ष कामरेड सोहनलाल भामू, इंटक प्रांतीय अध्यक्ष कामरेड बनवारीलाल व बीजेएमएम के प्रांतीय अध्यक्ष कामरेड दुलीचंद, कल्याण समिति के अध्यक्ष कामरेड बोदूराम तथा रिटायर्ड कर्मचारी एसोसिएशन के अध्यक्ष कामरेड हनुमान मेहरा आदि ने सरकार की रोडवेज के निजीकरण, कर्मचारियों की नई भर्ती नहीं लेने, नई बसों की खरीद पर रोक, बकाया परिलाभ का भुगतान नहीं करने, बकाया बोनस, डीए व सातवें वेतनमान को लागू नहीं करने की दुराचारी नीतियों का पुरजोर तरीके से विरोध कर सरकार के समक्ष अपनी मांगों को मनवाने के लिए संकल्प लेने का आहवान किया।