राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में विशाल जिला स्तरीय ग्रीष्मकालिन वाेंकेशनल अभिरूचि हस्तकला एवं लधु उद्योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 10 मई से 21 जून 2018 तक राधाकृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर रोड सीकर में आयोजित किया जायेगा शिविर का उद्धेश्य स्काउट गाइड एवं अन्य छात्र छात्राओ को आत्मनिर्भर बनाना, खाली समय का सदुपयोग करना, 34 से अधिक हुनर सीखाकर बालक एवं बालिकाआें को आगे बढाना हैं। शिविर के दोरान आत्मरक्षा सिलाई,बुनाई कढाई साज सज्जा, पेन्टिंग, रंगोली व कार्टून मेंकिगं, पोटवर्क, व पेपर मेशी कार्य, एक्यूप्रेशर चिकित्सा, सॉफट टॉयज, संगीत व वाद्ययन्त्र, स्केटिगं, मेहन्दी, पाककला, बैग मैकिगं, कम्प्यूटर, स्पोकन इग्लिश एव लेख सुधार, जुडो कराटे, आत्मरक्षा, स्क्रीन प्रिन्टिंग, प्लास्टर ऑफ पेरिस के खिलोने बनाना, घरेलू नुस्खे, ब्यूटिशियन, नृत्य ,आरी तारी, फैशन डिजाईन, विद्युत कार्य, बुक बाइण्डिग, केनिंग, अभिनय, मोबाईल रिपेयरिंग, बॉस कार्य, व स्काउट गाइड फोटो ग्राफी, वाद विवाद प्रतियोगिता, नुक्कड नाटक, इनडोर खेल, कैरियर गाइडेन्स, योगा व प्रणायाम, आदि का प्रशिक्षण दक्ष प्रशिक्षको द्धारा दिया जायेगा इसके लिए बालिकाऍ, फार्म प्राप्त कर आवेदन कर लाभ उठा सकते है।