राज्य सरकार द्वारा आयोजित ऋण माफी शिविर के तहत सोमवार को अलोदा व बाय ग्राम सेवा सहकारी समिति केन्द्रों सहित विभिन्न समितियों में 1026 किसानों को 3 करोड़ 35 लाख 71 हजार के ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किये गये। शिविर के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय किसान सभा के अध्यक्ष व खोरा सरपंच भगवानसहाय ढाका ने कहा यह कर्जमाफी किसानों की देन है। समारोह में पंचायत समिति सदस्य सागरमल सामोता बाज्यावास के पूर्व सरपंच शंकर लाल थोरी लिखमा का बास, सहकारी समिति के अध्यक्ष भंवरलाल जाखड़ शिविर प्रभारी गोदाराम व्यवस्थापक सुरजाराम बनवारीलाल रणवां, शंकरलाल मोजूद रहे तथा अध्यक्षता सहकारी समिति के अध्यक्ष नेमीचंद जाखड़ ने की। यूआईटी चैयरमेन हरिराम रणवां के मुख्य अतिथ्य में सहकारी समिति के अध्यक्ष बलवीर सिंह ओला की अध्यक्षता में, कृषि उपज मण्डी प्रभूसिंह गोगावास, अपेक्स बैंक के प्रबंध निदेशक विद्याधर गोदारा, बाबूसिंह बाजोर, गजानन्द कुमावत, सरपंच संजू देवी, पंचायत समिति की सदस्य मंजू देवी विशिष्ठ अतिथि थे।