राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे 29 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान सड़क सुरक्षा जन जागृति कार्यक्रमों की श्रृृंखला में सोमवार को सीकर जिला मुख्यालय पर स्कूली बच्चों द्वारा सड़क सुरक्षा रैली तथा परिवहन विभाग, यातायात पुलिस व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा झांकी प्रदर्शनी के माध्यम से सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों की पालना का संदेश दिया गया । रैली व झांकी वाहनों को सीकर विधायक रतन लाल जलधारी, जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल, जिला पुलिस अधीक्षक विनित राठौड़ व पादेशिक परिवहन अधिकारी डॉ भजन रोलन ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली व झांकी कलेक्ट्रेट से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई जाट बाजार पहुंची जहॉ स्कूली बच्चों, उपस्थित आमजन को रामचरण मीणा जिला परिवाहन अधिाकरी, जगदीश प्रसाद यादव यातायात प्रभारी द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी प्रदान की गई एवं स्कूली बच्चों को मिठाई एवं फल वितरित किये गए। जिलेभर में सड़क सुरक्षा नियमों की आमजन को जानकारी प्रदान करने एवं वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा विषय पर आधारित नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान 24 अप्रेल 2018 से 29 अप्रेल 2018 तक विभिन्न विभागों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से सीएलसी परिसर में सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा ताकि आमजन एवं विद्यार्थी सड़क सुरक्षा विषय पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन कर सड़क सुऱक्षा नियमों से भली-भांति परिचित हो सके।