ताजा खबरपरेशानीसीकर

सीकर में बढ़ी आपराधिक घटनाएं, लोग सहमे

सरकार जब बदलती है तो जनता की उम्मीदों पर बदलती है, जनता वर्तमान में चल रहे हालातों से परेशान होकर नये सवेरे की आस में सरकार को बदलती है। लेकिन जब जनता को लगता है कि सिर्फ सरकार ही बदली है बाकी सब ज्यों का त्यों ही है तो वह अपने आप को ठगा सा महसूस करती हैं। अपराधियों के हौसले शायद इसीलिए दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं, जिसके कारण अपराध समय की गति से भी तेज बढ़ रहा है और इसका खतरा खाली समाज या पीडि़ता को ही नहीं अपितु पूरे देश को है । ऐसे में सवाल सरकार की व पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर उठता है, फिर चाहे सरकार किसी भी पार्टी की क्यो ना हो। जिले में पिछले एक माह से हो रही चोरी डकैती और दिनदहाड़े हो रही गोलीबारी की घटनाओं ने शहरवासियों की नींद उड़ा रखी है। पिछले एक माह में सीकर जिले में अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं तथा जिले के विभिन्न हिस्सों में चोरी व अन्य अप्रिय घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। बुधवार को ही पिपराली रोड पर दिनदहाड़े हुई फायरिंग से कोचिंग संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थी सहमे हुए हैं तथा आमजन में उक्त घटनाओं के लिए प्रशासन के प्रति आक्रोश है और डर है। अत: इन सब समस्याओं को जल्दी से जल्दी नियंत्रण में करके आमजन को राहत पहुंचाने के लिए गुरूवार को भाजपाइयों ने सांसद सुमेधानंद सरस्वती की अगुवाई में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया। पुलिस अधीक्षक ने विश्वास दिलाया है कि जल्द ही वे चोरों को पकड़ेंगे और इस तरह की अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने की पूरी कोशिश करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button