ताजा खबरसीकर

सीकर में भीमराव अम्बेडकर की 127 वीं जयन्ती हर्षाेल्लास व धूमधाम से मनाई

संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 127 वीं जयन्ती के अवसर पर शनिवार को शहर में ऊंट,घोड़े, गाजे-बाजे के साथ साही लवाजमे के साथ शोभा यात्रा खटिकान प्याउ से शुरू होकर डाक बंगला तिराहा, कल्याण सर्किल, जाटिया बाजार होते हुए अम्बेडकर सर्किल में पहुंच कर सभा में तबदील हो गई। अम्बेडकर जयन्ती विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों द्वारा शांन्ति पूर्वक तरीके से हर्षाेल्लास व धूमधाम से मनाया मनाया।  शौभा यात्रा में बड़ी संख्या में गुलाल लगाये हुए महिलाओं सहित अनेक समाजों लोग भजन, गानों, बाबा साहेब अमर रहे के नारे लगा कर आसमान गुंजायमान कर रहे थे।  डॉ. अम्बेडकर समारोह सोसायटी द्वारा अम्बेडकर सर्किल पर आयोजित समारोह में राकेश जोया एण्ड टीम द्वारा 127 किलो का केक काटा गया जिसे सभी लोगों को वितरण किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने विभिन्न समाजों के प्रतिभाशाली 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले लगभग 75 छात्र-छात्राओं, खिलाड़ियों, आरएएस में सफलता प्राप्त करने वालों को मेमेंटो, डिक्सनेरी, प्रशस्ती पत्र एवं लाईफ ऑफ मिशन पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। समारोह में रैगर, मेघवाल, खटीक, मीणा,वाल्मिकी समाज सहित अन्य समाज के हजारों महिलाओं, पुरूषों ने शोभा बढ़ाई।

समारोह में जगदीश दानोदिया, नोरत्तम, नन्दलाल मीणा, विवेक महरिया, महेन्द्र सिंह नारनोलिया, राजेन्द्र मीणा आदि ने बाबा साहेब को सत-सत नमन करते हुए कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने दलित समाज से जो योगदान दिया था वह अनुकरणीय है। भारत में एक नया सूर्य भीमराव का उदय हुआ जिन्होंने सभी वर्गों को एकता बनाये रखने का संदेश दिया। उन्होंने भारतीय संविधान का निर्माण किया। शिक्षा से वंचित लोगों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए शिक्षित बनो, संगठित रहें, संघर्ष करो का नारा दिया था उससे हमारे होंसले बुलंद हुए हैं, उन्होंने जो मार्ग दिखाया था उसे साकार करने का समय आगया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने महिलाओं को शिक्षा का अधिकार दिया जिससे आज महिलाएं हरेक क्षेत्र में दिनों-दिन उच्च पायदान पर कदम रख रही है। बाबा साहेब ने देश के लिए बहुत कुछ दिया है उसे युवा वर्ग को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना होगा। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि अपनी कमाई का आधा हिस्सा बच्चों की शिक्षा पर खर्च करें।

अतिथियों ने 13 बार रक्त दान करने वाली बांसड़ीकलां की महिला सुमन वर्मा को भी सम्मानित किया गया। सुमन वर्मा महिलाओं को स्वैछिक रक्तदान करने के लिए प्रेरित कर रही है। सभी ने एक पुस्तक ‘घर-घर अम्बेडकर’ का भी विमोचन किया।

समारोह में धोद विधायक गोरधन वर्मा, पूर्व विधायक पेमाराम, के.डी बाबर, सभापती जीवण खां, प्रधान पिपराली संतोष वर्मा, राजेन्द्र मीणा, सीताराम नायक, हरिकिशन पंवार, सीताराम ढिकिया, तुलसीराम मोर्य, केएल वर्मा, केप्टन नारायण मीणा, जसवंतसिंह, टोडाराम रोलन, झातरमल दानोदिया, जीएल लूनिया, एसपी राय, आरके सिंह, रघुवीरसिंह, मदन चिरानियां, पूर्व उप जिला प्रमुख पूरण कंवर, कृषि मण्डी अध्यक्ष सोनम वर्मा, रतनसिंह पिलानियां, बीएल मील, पार्षद चांद खां, सज्जन कुमार,नरेंद्र वर्मा सहित विभिन्न समाजों के गणमान्य नागरिक उपस्थिति होकर समारोह की शोभा बढ़ाई।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button