मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के द्वारा बजट घोषणा के तहत अम्बेडकर सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा को अब अमलीजामा पहनाया जा रहा है। डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष में शनिवार को शहर के शास्त्री नगर के वार्ड 14 में 67 लाख रूपये की लागत से बनने वाले डॉ. भीमराव अम्बेडकर सामुदायिक भवन का सुबह सांसद सुमेधानंद सरस्वती, राज्य सभा सांसद मदन लाल सैनी, जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल, विधायक रतनलाल जलधारी, सभापति जीवण खां, यूआईटी चेयरमैन हरिराम रणवां, रामेश्वरलाल रणवां, महेश शर्मा ने भवन की आधारशिला रखी। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि राज्य सरकार डॉ. अम्बेडकर के नाम से सामुदायिक भवन बनाकर आमजन को उपलब्ध करा रही है। इस भवन में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिसे आमजन के हितार्थ काम में लिया जाएगा। करीब 6 माह में 67 लाख रूपये की लागत से बनने वाले इस भवन में बिजली, पानी, पार्किंग, वाटर हार्वेस्टिंग सहित सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
इस अवसर पर उपसभापति अशोक चौधरी, अशोक चौधरी, वार्ड नम्बर 14 की पार्षद कंचन कुमावत, राजकुमार जोशी, बाल किशन जोशी सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्यजन मौजूद रहे।