ताजा खबरशिक्षासीकर

सीकर में साइकिल रैली में सैकड़ों लोगों ने लिया हिस्सा, लोगों को दिलाया संकल्प

 अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान बुधवार को शहर में योग विषयक साइकिल रैली को मारू मंदिर से डॉ. अर्चना जैन ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। साइकिल रैली में योग के विभिन्न प्रकार के संदेश युक्त तख्तियों के साथ जाट बाजार, चांदपोल गेट, ईदगाह चौराहा, बजाज रोड़ होती हुई तापड़िया बगीची पर सम्पन्न हुई। यहां लोगों को केएम जैन मेमोरियल एवं अन्य संस्थाओं की तरफ से छाछ व पानी वितरण  कर मुख्य समारोह में शामिल होने के लिए संकल्प दिलाई की गई। साइकिल रैली में संकल्प सेवा संस्थान, हरीतिमा संस्थान, लाइन्स क्लब, भारत विकास परिषद, इंटररनेशनल नेचुथरेपी आर्गनाइजेशन, भारत माता मंदिर, पतंजलि योगपीठ, योगास्थली योगा सोसायटी आदि संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इसके साथ ही डॉ. राजाराम शर्मा, राकेश लाटा, केशरदेव, डॉ. रजनी प्रभा, डॉ.रविन्द्र धाभाई, डॉ.सरिता गुर्जर, दीपक अग्रवाल, सीमा अग्रवाल,स्वाति पारीक, जया पारीक, अभिलाषा रणवा, शिल्पा चोकडिया, आरती वर्मा, महावीर जांगीड, बीएल मील, नरेन्द्र वर्मा, बसंत लाटा, रतनलाल शर्मा, नकुल शर्मा, पूनम अग्रवाल, आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ. महावीर प्रसाद शर्मा, योगा नोडल प्रभारी डॉ. मधुसुदन जोशी, पर्यवेक्षक डॉ. योगेश मिश्रा, प्रभारी आयुष मंत्रालय हेमलता शर्मा, सह प्रभारी आलौक कोशिक आदि उपस्थित थे। पर्यवेक्षक डॉ. योगेश मिश्रा ने बताया कि गुरूवार को शाम अन्तर्राष्ट्रीय योग समिति द्वारा 6.30 बजे शहर के बॉयोस्कोप सिनेमा मॉल में योग संगीतमय संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें संस्थाओं से सहयोग लिया जाएगा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मनोज कोठारी रहेंगी। उन्होंने  बताया कि कोठारी हाथों के बल पर प्राचीन भाषा में (मोर चाल) अपने पैर उपर उठाकर चलेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button