ग्रामीण महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शिवसिंहपुरा, में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थानीय इकाई संख्या द्वितीय व तृतीय के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन कार्यक्रम अधिकारी सरोज, कल्पना केडिया के निर्देशन में स्वयंसेविकाओं नेे गोद लिये गये गांव शिवसिंहपुरा एवं हाऊसिंग बोर्ड में घर-घर जाकर सर्वे किया एवं बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, मतदाता जागरूकता आदि विषयों पर रैली से माध्यम से लोगों को जागरूक किया। बौद्धिक सत्र के दौरान योग गुरू, सरिता गुर्जर ने स्वयंसेविकाओं को प्रतिदिन योग कर स्वच्छ रहने की सलाह दी। उपनिरीक्षक, उद्योग नगर थाना, सुनिता सैनी ने स्वयंसेविकाओं को स्वयं की रक्षा के गुर बताये तथा अपने अनुभवों को स्वयंसेविकाओं के साथ साझा किया। प्राचार्य डॉ. डी.एन. शर्मा ने भी स्वयंसेविकाओं को सम्बोधित किया।