पालवास रोड़ स्थित लोटस वैली, जूनियर विंग प्रिंस एकेडमी में वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह फेस्टिनो-2018 का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में लोटस वैली के कक्षा मोंटेसरी से सातवीं तक के 750 से अधिक विद्यार्थियों ने 40 सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों ने शाला…ला…, आई एम दी बेस्ट, सतरंगी राजस्थान, शिव तांडव, गरबा, भांगड़ा, मिलिट्री म्यूजिकल बैण्ड, स्कूबी डूबी, पा पा, कैरी यू होम म्यूजिक, पैट्रियोटिक, ट्राइबल डांस, तम्मा-तम्मा, कव्वाली, मगंता रिदम, गिद्दा आदि मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के अतिथि सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती, यूआईटी चेयरमैन हरिराम रणवां, विनोद सिंह चौहान, औषधि नियंत्रण अधिकारी बलदेव चौधरी, मनोज गढ़वाल, माधोसिंह, मोहिन्दर सिंह आदि रहे। इस अवसर पर सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि प्रिंस एजुकेशन हब में हो रहे शिक्षा के नवाचार स्वरूप की गई लोटस वैली की स्थापना सीकरवासियों के लिए वरदान साबित हो रही है। लोटस वैली का प्रत्येक विद्यार्थी मंच पर प्रस्तुति दे रहा है। यह विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का द्योतक है। आज सीकर का नाम शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित हो रहा है। कार्यक्रम में विभिन्न खेल स्पद्र्धाओं में पदक हासिल करने वाले 34 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। प्राचार्य पूनम चौहान ने संस्था प्रतिवेदन एवं प्रबंध निदेशिका डा. मीनाली सुण्डा ने 21वीं सदी की शिक्षा प्रणाली के बारे में बताया। संस्था निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा एवं चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा ने अतिथियों का स्वागत किया।