ताजा खबरशिक्षासीकर

सीकर मे जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर तथा नर्सिंग छात्रावास के लोकार्पण एवं पट्टिका का अनावरण

 राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर ने जनप्रतिनिधियों एवं लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि विकास कार्यों के लिए भूमि उपलब्ध करवा कर सराहनीय कार्य किया है जिससे यहां सरकारी संस्थाओं के भवन निधारित समय में तैयार होकर गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण हो गये है। यहां की जनता एवं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा।  बाजौर शुक्रवार को जिले की पिपराली पंचायत समिति में 10.50 करोड़ की लागत से जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर तथा नर्सिंग छात्रावास के लोकार्पण एवं पट्टिका का अनावरण समारोह में मुख्य अतिथि पद से ग्राम वासियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जिले में विकास कार्यों के लिए कोई कसर नहीं छोडी है जिला दिनों-दिन आत्म निर्भर होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि विशेषकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र आदि कार्य किये गये है। समारोह की अध्यक्षता कर रहे सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि जिला शिक्षा के क्षेत्र में नये-नये आयाम स्थापित करता जा रहा है। मेडिकल के साथ रलावता में सैनिकों का प्रशिक्षण सैनिक एकेडमी की शीघ्र ही नींव रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पिपराली पंचायत को पहले ही स्म्मानित कर चुके है। उन्होंने कहा कि जहां मेडिकल कॉलेज होता है वहां बीएससी नसिर्ंग कॉलेज (प्रशिक्षण केंद्र) भी संचालित होता है नर्सिंग कॉलेज स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री से चर्चा करूंगा। उन्होंने कहा कि आज की आवश्यकता को देखते हुए जिले के विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए दूसरे जिले में जाने की जरूरत नहीं होगी। पिपराली मुख्य सड़क जुड़ा होने के कारण विकास की अपार संभावनाएं है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण केंद्र में ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थियों परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े उसके लिए इस केंद्र की चार दिवारी निर्माण के साथ दीवार पर कंटिले तारबंदी की जाएगी।

सीकर विधायक रतनलाल जलधारी ने कहा कि जिले में जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर तथा नर्सिंग छात्रावास भवन की महत्ता आवश्यकता थी जो आज पूरी हो गई। यहां प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ स्टाफ की व्यवस्था की गई है, प्रशिक्षण के लिए अधिकांश उपयोगी सामान की प्राप्त हो चुका है शेष सामान शीघ्र ही आपूर्ति हो जाएगी। मेडिकल कॉलेज के निदेशक गोवर्धन मीना ने कहा कि नसिर्ंग प्रशिक्षण केंद्र में दूर दराज से आने वाले विद्यार्थियों को उचित स्थान उपलब्ध करवाया जा रहा है। ग्राम वासियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एसके अस्पताल की दूसरी विंग का पांच मंजिल का विस्तार किया जाएगा। जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर के प्रधानाचार्य रिछपाल भास्कर ने कहा कि प्रदेश में इस प्रकार के 15 जिलों में प्रशिक्षण संचालित है। उन्होंने कहा कि 1978 से ही प्रशिक्षण केंद्र चल रहा था  सही स्थान अब प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण व जमीन उपलब्ध कराने में जनप्रतिनिधियों का विशेष योगदान रहा।

इस अवसर पर अतिथियों का माला व साफा बांध कर स्वागत किया गया। भवन निर्माण के ठकेदार, विद्यालय के विकास के लिए अपनी पेंशन देने वाले रामसिंह का सम्मान किया गया। समारोह में पूर्व विधायक लक्ष्मणगढ दिल सुखराय चौधरी, बाल आयोग के सदस्य शिवपालसिंह खोलिया, आरटीओ भजनलाल रोलन, सेवानिवृत कर्नल जगदेवसिंह, उप सीएमएचओ लक्ष्मणसिंह, सरपंच नाथूराम, पूर्व सरपंच, इंदिरा चौधरी, नीलम मिश्रा, सन्तोष मूड,बाबूसिंह बाजौर, जिला परिषद सदस्य जितेन्द्र कारंगा, नरेन्द्र वर्मा, ताफिक सहित ग्रामवासी, जनप्रतिनिधिगण, चिकित्सा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button